भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए नियुक्त की चुनाव प्रभारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन और गृहमंत्री अमित शाह चुनाव तैयारियों को लेंगे जायजा
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 2026 के चुनावों से पहले सभी 294 विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
कोलकाता:भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 2026 के चुनावों से पहले सभी 294 विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इनमें प्रमुख नियुक्तियों में नंदीग्राम सीट के लिए मानस राय की नियुक्ति शामिल है। पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करने के लिए तापस रॉय की अध्यक्षता में एक राज्य संकल्प पत्र समिति का गठन भी किया है। वरिष्ठ नेता अमित शाह और नितिन नबीन संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राज्य के महत्वपूर्ण दौरे पर जाने वाले हैं। अमित शाह और नितिन नबीन 2026 के चुनावों से पहले महत्वपूर्ण बैठकों के लिए दौरा करेंगे।
भाजपा ने नंदीग्राम सीट पर मानस रे को प्रभारी नियुक्त किया है, जहां सुवेंदु अधिकारी ने 2021 में पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था। पार्टी ने सिलीगुड़ी में देबाशीष डे, दार्जिलिंग में बिनोद मोक्तन, मालदा में सुजीत दास, आसनसोल दक्षिण में काबेरी चटर्जी, आसनसोल उत्तर में दयामोय चक्रवर्ती और कोलकाता पोर्ट सीट पर आशीष ट्रैवेदी को नियुक्त किया है।
इससे पहले, 24 जनवरी को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए राज्य संकल्प पत्र समिति की घोषणा की थी। डब्ल्यूबी बीजेपी के अनुसार, राज्य संकल्प पत्र समिति में 11 सदस्य शामिल हैं, जिसमें पार्टी नेता तापस रॉय अध्यक्ष हैं। विधायक अशोक लाहिड़ी संयोजक हैं और विधायक अग्निमित्रा पॉल सह-संयोजक हैं। सदस्यों में चितरंजन मंडल, मनोज तिग्गा, स्वपन दासगुप्ता, शिशिर बाजोरिया, अमलकांति रे, वैशाली डालमिया, अनिर्बान गांगुली और वकील देबजीत सरकार शामिल हैं।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, अमित शाह महत्वपूर्ण संगठनात्मक और राजनीतिक बैठकें करेंगे, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और राज्य में आने वाली राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
भाजपा के नव-नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन 27 और 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर होंगे, जिसके दौरान वे राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के जमीनी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।
नितिन नबीन 27 जनवरी को दुर्गापुर में राज्य कोर टीम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें संगठनात्मक रणनीति, राजनीतिक रोडमैप और आगामी कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
यह ऐसे समय में हो रहा है जब भाजपा आगामी पश्चिम बंगाल चुनावों में जीत हासिल करने और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के 14 साल के शासन को समाप्त करने का लक्ष्य बना रही है।
2021 में भी भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में पूर्ण तरीके से ममता बनर्जी को सीधी टक्कर दी थी लेकिन बीजेपी सरकार तो नहीं बन पाई लेकिन कुछ सीटों का फायदा बीजेपी को जरूर हुआ था वहीं अब 5 वर्षों के बाद 2026 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी महत्वपूर्ण रणनीति के तहत ₹294 सीटों पर अपने पार्टी के प्रभारी का ऐलान तो कर दिया है इसका कितना फायदा होगा यह तो आने वाले वक्त की तरह पाएगा लेकिन फिलहाल के वक्त मैं अगर देखे तो बीजेपी ममता बनर्जी की सरकार को बदलकर हर मुकम्मल कोशिश करने में लगी है अब देखना होगा की आने वाले विधानसभा चुनाव में यह प्रभारी पार्टी को कितना फायदा पहुंचा पाते हैं
dhananjaykumarroy